Morena News: मालगाड़ी से शक्कर की चोरी हुई बोरी मामले में आईजी के दावों की खुली पोल, खेत में और मिले 4 बोरे

Updated on -

मुरैना, संजय दिक्षित। मुरैना जिले से 8 किलोमीटर दूर सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की बोगी काटकर शक्कर की बोरियों को लूटने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें शुक्रवार को जांच करने पहुंचे आरपीएफ आईजी और एसपी ने टीम के साथ खेतों में शक्कर की बोरी देखी। लेकिन शक्कर की बोरी पुलिस को कहीं भी नहीं मिली। उसके बाद पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने माल गाड़ी काटकर जितनी शक्कर लूटी थी, सारी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का है इरादा, आगे बढ़ने से पहले पांच जरूरी बातें

आईजी के इन दावों की पोल करीब 1 घंटे बाद ही खुल गई। जब देखा गया कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास ही खेतों में फसल काट रहे मजदूरों को शक्कर के 4 बोरी और पड़े मिले। वहीं घटना ने आरपीएफ की जांच को भी सवालों में घेरे में खड़ा कर दिया है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली की ओर से आने वाली गोवा एक्सप्रेस का इंजन खराब होने की वजह से शक्कर से भरी एक मालगाड़ी को मुरैना से करीब 8 किलोमीटर दूर सिकरौदा रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें – क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ को 10 सालों के लिए मिली ये बड़ी सजा

फिर मालगाड़ी के इंजन को गोवा एक्सप्रेस में जोड़ दिया गया। रात के अंधेरे में चोर मालगाड़ी के 1 डिब्बे को काटकर उसमें रखी शक्कर की बोरियाँ चुरा ले गए थे। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश रवि शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में रवि को जिला अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती करा दिया। वहीं सूचना मिलते ही आरपीएफ जीआरपी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने खेतों में रखे 43 बोरे मौके से बरामद किए।

यह भी पढ़ें – क्या आप भी मधुमेह की बीमारी से हैं ग्रसित, आज ही अपने आहार में शामिल करें यह फल

इसी मामले में शुक्रवार की दोपहर इलाहाबाद से आरपीएफ आईजी रविंद्र वर्मा व एसपी आलोक कुमार टीम के साथ सिकरौदा स्टेशन पर पहुंचे और मौकाए वारदात की जगह का मुआयना किया और लूट के पूरे हालातों का जायजा लिया। इस घटना ने आरपीएफ जीआरपी एवं सिविल लाइन थाने की जांच पड़ताल पर सवाल उठा दिए हैं। जबकि तीनों बलों के कर्मचारियों ने एक-एक खेत को देखकर बोरे जप्त किए थे, तो फिर खेतों में यह बोरे क्यों नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 9 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

इससे साफ हो गया है कि मालगाड़ी से 43 नहीं बल्कि इससे ज्यादा बोरी चोरी किए गए हैं अब इन चार बोरों की जांच ने नई अड़चन पैदा कर दी है। क्योंकि पहले बोगी से 43 बोरे लूट में बताया गया था। लेकिन शुक्रवार को मिले चार बोरोन ने विभाग के दावों की पोल खोल दी हैं। 4 बोरे शक्कर को सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News