मुरैना,संजय दीक्षित। मध्यप्रदेश के मुरैना (morena) जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में मतदान के दौरान गूँज पंचायत में उपद्रवियों ने मत पेटी लूटने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने उनका विरोध किया तो ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पथराव कर दिया। जिसमें तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। जिससे उपद्रवी मतपेटी को लूट कर नहीं ले जा सके।
यह भी पढ़े…अजय देवगन के इस रूप के बारे में किसी ने भी ना की होगी कल्पना, फैंस हो रहे हैरान
आपको बता दें कि मतपेटी लूटने के लिए लगभग 1 सैकड़ा से अधिक लोग पहुंचे थे, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मत पेटियों को ले जाकर गाड़ी में रख लिया। वहीं दूसरी तरफ अम्बाह जनपद के मेहराकी गांव में मतदान के दौरान जय सिंह का पूरा मतदान केंद्र पर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया तभी एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दी, जिसमें एक व्यक्ति छोटू उर्फ अमरीश परिहार पुत्र महेश परिहार के हाथ में गोली जा लगी जिससे छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़े…Period Leave : राज्य स्तरीय चर्चा में सराही गयी Mpbreaking News की पहल
घायल को मुरैना जिला अस्पताल के लिए लाया गया है जहां ड्यूटी डॉक्टर मैं उपचार के बाद भर्ती करा दिया है, इसके साथ ही बीलपुर ग्राम पंचायत के मल्हार का पूरा पोलिंग बूथ पर पहुंचे फर्जी मतदान को लेकर एक प्रत्याशी के समर्थकों ने फायरिंग कर दी। बता दें कि कुलदीप तोमर मुरारी तोमर में सरपंच के लिए टक्कर थी। राजू तोमर व उनके पक्ष के लोगों ने फर्जी मतदान के के संदेह में गोली मार दी, जिसमें कुलदीप सिंह तोमर के समर्थक विनोद पचौरी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज तोमर और विजय तोमर घायल हो गए, जिन्हें अंबाह अस्पताल से उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है वहीं मौके पर सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।