Morena News : डकैत गुड्डा गुर्जर के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

Morena Dacoit News : मुरैना जिले के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर पर पुलिस के द्वारा 60 हज़ार इनाम घोषित किया गया था जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर को शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था। मगर उसके साथी फरार चल रहे थे, जिन पर मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के द्वारा 10 -10 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। बता दें कि गुड्डा गुर्जर के साथी करुआ गुर्जर को रिठौरा पुलिस और साइबर की टीम में शनिचरा के जंगलों में मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया हैं।

Morena News : डकैत गुड्डा गुर्जर के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बता दें कि लोहगढ़ गांव का रहने वाला करुआ गुर्जर डकैत गुड्डा गुर्जर का साथी बताया गया हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में करुआ गुर्जर के मकान पर प्रशासन के द्वारा जेसीबी चलाकर मकान को ध्वस्त किया गया था लेकिन करुआ गुर्जर मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शनिचरा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान मुखबिर की सूचना से करुआ गुर्जर को मय 12 बोर की दुनाली बंदूक और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Morena News : डकैत गुड्डा गुर्जर के साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

पुलिस कर रही है पूछताछ

उक्त फरारी ईनामी बदमाश की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी, तभी मुखबिर की सूचना से रिठौरा थाना प्रभारी संजय किरार और साइबर सेल टीम के प्रभारी सचिन पटेल ने शनिचरा के जंगल में सर्चिंग के दौरान देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग रहा था तभी पुलिस ने भागते हुए व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम करुआ गुर्जर निवासी लोहगढ़ का होना बताया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के मामले की पूछताछ में कर रही है।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News