Morena Crime News : मुरैना जिले में बन रही अवैध शराब और हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई करने के लिए मुरैना पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, इसी निर्देशन में चिन्नोनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुकरोली के हार में आरोपी के ट्यूबवेल पर बनी छान में आरोपी के द्वारा अपने साथी के साथ मिल कर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है।
यह है मामला
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये चिन्नोनी थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौड़ ने पुलिस की टीम के साथ ग्राम कुकरोली के हार में आरोपी की ट्यूबवेल पर बने छान में छापामार कार्रवाई की गई तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगे तभी पुलिस ने खेतों में पीछा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया सामान
पुलिस ने जब आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम फूल सिंह पुत्र केशव सिंह जादौन निवासी सिंह का पूरा और सतीश पुत्र दशरथ सिकरवार निवासी कुकरोली का होना बताया गया है, उनके कब्जे से दो देशी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद किए है, जब छान में जाकर देखा तो भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाली सामग्री रखी हुई थी। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया हैं।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट