मुरैना,नितेंद्र शर्मा। सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। जनवितरण प्रणाली पर काबिज राशन माफिया गरीबों के हक का राशन डकार कर मालामाल हो रहे हैं। और जिम्मेदार आँख मूंदकर बैठे है। सरकार भले ही हर गरीब को सरकारी सुविधाएं-संसाधन मुहैया कराने की योजनाएं बनाती रहे, सरकार गरीबों के लिए कितना भी मुफ्त राशन मुहैया करा दे लेकिन जब सेल्समैन का पेट भरेगा तब तो आगे जनता तक पहुंचेगा। इस भ्रष्ट तंत्र के मकड़जाल में उलझकर लक्ष्य से भटक जाना तमाम योजनाओं की नियति बन गई है। हर गरीब तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तैयार की है। मगर उसके बावजूद भी हितग्राही को उसका लाभ नहीं मिल रहा है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले के सबलगढ़ तहसील के ग्राम जावरौल का है, जहाँ ग्रामीणों को 7 महीने से राशन नहीं मिला है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जावरौल के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने 7 महीने से उपभोक्ता भंडार के संचालक द्वारा खाद्यान्न न बांटने ने की शिकायत की। चूंकि ग्रामीणों की शिकायत एडीएम साहब ने सुनी और उन्होंने एसडीएम सबलगढ़ को जांच के आदेश भी दे दिए।
यह भी पढ़े…शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की सरकार : जीतू पटवारी
उधर ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में हमने पहले तहसीलदार और एसडीएम को शिकायत की साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की, मगर उसके बावजूद भी सबंधित खाद्यान्न संचालक के खिलाफ आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि प्राथमिक कृषि खाद्य समिति के सेल्समैन जगदीश शर्मा व प्रबंधक दुर्गा प्रसाद दोनों ही भाई हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी बाजरा खरीदी में हेराफेरी करने के कारण माह अक्टूबर 2021 में कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक दुर्गा प्रसाद शर्मा को निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़े…शिवराज के मंत्री की संजीदगी, ट्रक की चपेट में आये बच्चे को बचाने मीटिंग छोड़ी, सकुशल निकलवाया
क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत जावरौल एवं जाटोली के ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण का काम एक ही उपभोक्ता भंडार के पास है जो शासकीय मिडिल स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में संचालित हो रही है ग्रामीणों ने बताया है कि जब भी खाद्यान्न लेने पहुंचते हैं भंडार के संचालक दुर्गा पांडे और सेल्समेन जगदीश पांडे कह देते हैं कि अभी खाद्यान्न आया नहीं है कभी कह देते हैं कि आपका खाद्यान्न लैप्स हो गया है ग्रामीणों का यह भी कहना है जब भी हम खाद्यान्न लेने जाते हैं तब सेल्समैन जगदीश हमें यह कहकर लौटा देता है कि केवल 1 महीने का चावल मिलेगा और और कोई खाद्यान्न नहीं मिलेगा ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कर भंडार संचालक व सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही करने और खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की है।