Morena News : चंबल के बीहड़ों में उगने वाली संजीवनी विलुप्ति की कगार पर

Amit Sengar
Published on -

Morena News :  चंबल क्षेत्र में पाए जाने वाला गुग्गुल विश्व का सर्वोत्तम गुग्गुल अपने अंदर कई सारे औषधीय गुण समेटे हुऐ हैं। वैसे गुग्गुल का नाम आते ही हमारे जहन में काले रंग का पत्थर जैसा एक पदार्थ जो कि देवी पूजा में उपयोग किया जाता है माना जाता है कि देवी को यह बहुत प्रिय है इसके बिना देवी पूजा अधूरी मानी जाती है परंतु शायद हम यह नहीं जानते कि यह कुछ औषधियों में भी उपयोग में लिया जाता है कुछ औषधियां तो ऐसी है जो इसके बिना बन ही नहीं सकती आइए जानते हैं कि यह कैसे होता है।

गुग्गल के बारे में

गुग्गुल एक झाड़ी दार औषधि पौधा है जोकि भारत में केवल दो ही स्थानों पर पाया जाता है भुज के कच्छ (गुजरात) एवं मध्य प्रदेश के चंबल में पाया जाता है इस पौधे के द्वारा निकलने वाले गोंद से लगभग 65 प्रकार की दवाईया बनाई जाती है जिसमे हॉट एवं पैरालाइसेस भी सम्मिलित है वहीं इसका उपयोग पूजा और अनुष्ठानों में किया जाता है। गुग्गुल से धूपबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री बनती है। इसलिए इस का उपयोग पूजा-अर्चना में घरों में किया जाता है। ऐसा माना जाता है पूजा-अर्चना में घी की तरह देवताओं को गुग्गुल की आहुतियां प्रिय होती है। इसलिए हर छोटे-बड़े अनुष्ठान व तांत्रिक पूजा में गुग्गुल का उपयोग होता है।

किसान की आय में ऐसे हो सकती हैं वृद्धि

बता दें कि भारत में इसके गोंद की लगभग 3000 हजार टन की आवश्यकता है जबकि हमारे देश मे केवल 30 टन ही पाया जाता है जिसके कारण यह गोंद बहुत महंगा भी होता है भारत में उसकी कम पैदावार के कारण इसका निर्यात पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से किया जाता है हमारे द्वारा गुग्गुल को बढ़ावा देने हेतु जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के वैज्ञानिक डॉक्टर मोनी थॉमस के साथ लगभग 20 बर्ष से काम किया जा रहा है। जिसमें गुग्गुल नर्सरी हमारे द्वारा बनाई गई हैं साथ ही गौद कलेक्शन सेंटर भी खोला गया है। डॉक्टर थामस द्वारा गुग्गुल पर कई प्रकार के रिसर्च की गई जिसमें मुरैना चंबल के गूगल को दुनियामे सर्वश्रेष्ठ पाया गया है क्योंकि इसमें गुग्गुल स्ट्रोन 1.8 तक पाया गया है जो कि इसका मैन कंटेंट होता है आज हम लोगों को मुरैना तथा चंबल की भूमि पर औषधि पौधा गुग्गुल की खेती करने की आवश्यकता है क्योंकि गुग्गुल पौधा हमारे मुरैना तथा चंबल में विलुप्त की तरफ जा रहा है साथ ही अगर चंबल क्षेत्र के सभी किसान इस पौधे को अपने खेत की मेड़ पर भी लगा सकते हैं जिससे हमारे खेत की बागड़ भी हो जाएगी और आने वाले 5 वर्षों में इसके द्वारा निकलने वाले गोंद से किसान की आय भी बढ़ेगी।

Morena News : चंबल के बीहड़ों में उगने वाली संजीवनी विलुप्ति की कगार पर

हमारे क्षेत्र में पाए जाने वाला विश्व का सर्वोत्तम गुग्गुल सरकार को चाहिए कि किसानों को इसकी पैदावार करने हेतु प्रेरित करें व इसकी उत्पादन को बढ़ाएं। एहसान अली उन कुछ कृषि को में से हैं जोकि गुग्गुल की खेती को बिना किसी के सहारे से बढ़ा रहे हैं।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News