Morena News: महिला सरपंच व सचिव में हुई हाथापाई, थाने पहुंचा मामला

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। प्रशासन द्वारा सरपंच (Sarpanch) और पंचायत सेक्रेटरी (Panchayat Secretary) को इसलिए रखा जाता है ताकि वह गांव वालों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कर सकें और उनकी मदद कर सकें। वहीं जब यही लोग अगर आपस में लड़ भेजें तो ऐसे में गांव का विकास तो दूर की बात है गांव में समस्याएं अपने आप ही बढ़ने लगेंगी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना जिले (Morena District) से, जहां एक महिला सरपंच द्वारा गांव के सचिव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें…Jabalpur News : शराब के नशे में धुत युवक पहुंचा आत्महत्या करने तिलवारा घाट, फिर हुआ ये…!

पूरा मामला है जिले कि अंबाह तहसील की जनपद पंचायत के ग्राम खड़िया बेहड़ का। जहां महिला सरपंच राधा रानी के द्वारा सचिव हरेंद्र सिंह तोमर पर आरोप लगाया गया है कि हरेंद्र सिंह तोमर 7 वर्ष से महिला सरपंच राधा रानी के संग अश्लील अभद्र व्यवहार करता रहा है। राधा रानी के अनुसार हरेंद्र सिंह आए दिन बदतमीजी व गाली गलौज करता है। राधा रानी ने हरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि वह रात को वीडियो कॉल कर उसे परेशान करता है। महिला सरपच ने आगे बताया कि सचिव अपने पास अंबाह की बात भी कहता है, कभी-कभी उसकी बेटी जब फोन उठाती है तो उससे भी अश्लील बात कर उसके साथ भी गाली गलौज करता है। इसके चलते कई बार महिला सरपंच व उसके पति ने सचिव को समझाने की कोशिश भी की परंतु और तब भी अपनी आदतों से बाज नहीं आता। राधा रानी द्वारा बताया गया के पूर्व में इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई परंतु कोई हल नहीं निकला।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur