Bhind News: परिवार परामर्श में जिले का महिला थाना बना नंबर 1

Avatar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। मध्य प्रदेश (MP) का भिंड जिले (Bhind Distric) का महिला थाना (Mahila Thana) परिवार परामर्श के समझौते के मामले में प्रदेश में नंबर वन थाना बन चुका है। बता दें कि यहां की डीएसपी पुरम थापा परिवार समझौते को लेकर अवतारी बेटी के नाम से भी जानी जाती है। वहीं डीएसपी गरीब असहाय पीड़ित परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं।

यह भी पढ़ें…Morena News: रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की निकाली अर्थी

गौरतलब है कि जिले का महिला थाना पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उत्तर प्रदेश दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मुंबई जैसे स्थानों से लोग जहां पेशी करने आते हैं। जिसके बाद महिला पुलिस द्वारा लोगों को समझौता कराकर छोड़ा जाता है। वहीं डीएसपी पूनम थापा ने लोगों से अपील की है कि समाज को अच्छे आचरण और अच्छी शिक्षा की जरूरत है। लोगों को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वहीं समझ कर चलना चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur