Morena News : पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में नदारत मिला स्टाफ, एक महिला एसआई सहित पांच निलंबित

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (mp panchayat elections) में मुरैना (morena) जिले की अंबाह, पोरसा थानों की पुलिस कितनी अलर्ट है। इसका मौका मुआयना करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (morena sp ashutosh bagri) ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 2 बजे पोरसा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक करीब एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन 5 लोग नहीं आये। जिनमें एक महिला एसआई सहित सात पुलिसकर्मी गैरहाजिर पाए गए।

यह भी पढ़े…यात्रीगण कृपया ध्यान दें, IRCTC ने बदला टिकट बुकिंग नियम, मिलेगा लाभ

पुलिस अधीक्षक बागरी के पहुंचने के बावजूद 7 लोग मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे पुलिस अधीक्षक बागरी ने उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ अंबाह थाने का पूरा स्टॉफ अलर्ट मिला। पोरसा थाने का भी कुछ स्टॉफ अलर्ट मिला, जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने 500 रुपए नगद इनाम राशि देकर सम्मानित किया। पहले चरण में मुरैना जिले के अंबाह व पोरसा में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस व्यवस्था कितनी दुरुस्त है। इसकी पड़ताल करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने रात को पोरसा थाने का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े…कोरोना ने तोड़ दी थी फिल्म जगत की कमर, अब सब कुछ हो रहा है सामान्य

इस दौरान पहले वे पोरसा थाने गए तो देखा कि वहां अधिकांश पुलिस स्टॉफ गायब था। जब पुलिस अधीक्षक ने गायब स्टॉफ को बुलाया तो महिला एसआई रितु भदौरिया, आरक्षक मुकेश राजावत, मुनेन्द्र सिंह, हीरा सिंह व उमेश शर्मा मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ महिला आरक्षक प्रियंका दीक्षित पांच मिनट के अन्दर थाने पहुंच गई थीं। उन्हें एसपी ने 500 रुपए नगद इनाम से पुरुस्कृत किया है। इसी दौरान गश्त का जब पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया तो एएसआई कमलेश कुमार, आरक्षक गजेन्द्र लोधी, तहसीलदार सिंह, राहुल पटेल, रवि शंकर तथा पुष्पेन्द्र सिंह तत्परता से गश्त करते मिले। जिस पर एसपी ने उन्हें तुरंत नगद 500 रुपए इनाम देकर पुरुस्कृत किया है।

यह भी पढ़े…“जुग-जुग जियो” का नया गाना “रंगी सारी” रिलीज: वरुण धवन-कियारा आडवाणी के हॉट अंदाज ने जीता फैंस का दिल

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पोरसा थाने पहुंच कर देखा कि थाने के शस्त्रागार की सुरक्षा एक होमगार्ड सैनिक से करवाई जा रही थी। इस घोर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन व एचसीएम से इस लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है तथा स्पष्टीकरण देने के बाद उन्हें दण्डित किया जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News