Morena News : नाले निर्माण में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -

Morena News : ग्राम पंचायतों में बनवाए जा रहे नालों और सड़कों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। नालों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। लोग विरोध करते हैं तो ठेकेदार धमकी देने से भी बाज नहीं आते। ऐसा ही मामला अंबाह जनपद की ग्राम पंचायत बड़फरा का है। जिसमें शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

यह है मामला

बता दें कि बड़फरा पंचायत में मुरैना हाईवे पर नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसमे नाले की खुदाई का कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराना चाहिए वहीं जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है। नाले के निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। टेंडर में सिंध के रेत का प्रयोग होता है लेकिन यहाँ के कुछ अधिकारियों की मिली भगत के द्वारा चंबल के रेत का प्रयोग किया जा रहा है वहीं एक तरफ प्रशासन ने चंबल के रेत को पूर्णतया रोक लगा दी है लेकिन दूसरी तरफ देखने को यह मिलता है कि सरकारी कार्य में ही चंबल के रेत का प्रयोग धड़ल्ले से चल रहा है, फिर भी ग्राम पंचायत बड़फरा में चंबल के रेत का उपयोग बिना डर के हो रहा है।

गौरतलब है कि नाले निर्माण में क्वालिटी का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, नाले के निर्माण में सीमेंट को कम तथा रेत की मात्रा को अधिक मिलाया जा रहा है इस बारे में जब जनपद पंचायत अंबाह सीईओ सुमन चक्र से फोन द्वारा संपर्क किए जाने पर पूछा तो उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मुझे आपके द्वारा मिली है। में इसको संज्ञान में लेकर इसकी जांच करवाती हूं ।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News