Morena News : जिले के नवागत एसपी ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, मोडिफाइड साइलेंसर पर की चालानी कार्रवाई

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। जिले में नए एसपी आशुतोष बागरी के पदभार संभालने के बाद दूसरे दिन मुरैना(Morena) में कुछ बदलाव देखने को मिले एसपी के निर्देशानुसार जितनी भी टू व्हीलर मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए उनमें ज्यादातर रॉयल एनफील्ड 350 और 550 पर उन आज ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए पकड़ा वह साथ ही उनके साइलेंसर भी चेंज करवाएं वहीं दूसरी तरफ मुरैना शहर में जितने भी लोडिंग सड़कों पर अवैध रूप से लगा रखे थे।

यह भी पढ़े…GATE 2022:- कोरोना के कारण GATE परीक्षा को स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी

हम आपको बता दें कि शहर में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई और आमजन को दोबारा ना लगाने की चेतावनी भी दी है कुछ इसी तरीके की कार्रवाई कल रात को देखने को भी मिली जिसमें खुद आशुतोष बागरी एसपी ने मुरैना शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करके बंद करवाया और आमजन में विश्वास दिलाने की कोशिश की और पुलिस आपके साथ है अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है घबराने की जरूरत आपराधिक तत्वों को पड़ेगी।

Morena News : जिले के नवागत एसपी ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, मोडिफाइड साइलेंसर पर की चालानी कार्रवाई

यह भी पढ़े…MP News : आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकार का नया आदेश, कलेक्टर्स को ये निर्देश जारी

जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ से आज एक नंबर जारी किया गया जिसमें अवैध रूप से शराब निर्माण या शराब की बिक्री जहां हो रही है बताने वाले को पुलिस की तरफ से उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। देखना यह है कि एसपी आशुतोष बागरी सिर्फ दूसरे पूर्व पुलिस अधीक्षकओं की तरह डेमो देते हैं या फिर वास्तव में मुरैना जिले को आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करा पाएंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News