मुरैना, संजय दीक्षित। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया और एसडीओपी दीपाली चदोरिया के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में रिठौरा थाना प्रभारी संजय किरार ने मुखबिर की सूचना से 220 लीटर शराब बनाने का केमिकल ओपी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें – Morena News: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो लोग गंभीर रूप से घायल
बता दें रिठौरा थाना पुलिस ने बस्तपुर गांव के जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी पर छापामार कार्रवाई की है। जहां कच्ची शराब को पैक करने के बाद बेचा जा रहा था। बता दे कि रिठौरा पुलिस को सूचना मिली कि बस्तपुर गांव के जंगल के बीच में अवैध शराब बनाने का कारखाना चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 19 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
इसी सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अवैध शराब बनाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर 220 लीटर शराब बनाने का केमिकल ओपी बरामद किया है। इसके साथ ही 2800 खाली बोतलें, ढक्कन, व रेपर जब्त किए है। पकड़ी गई ओपी की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें – Russia Ukraine War : रूस के राॅकेट हमले से यूक्रेन की अभिनेत्री की मौत
इसके साथ ही यहां बोतलों के ढक्कन सील करने की मशीन भी बरामद की गई है। पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी मिंटू गुर्जर निवासी बड़वारी व किस्सो नाथ निवासी बस्तपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।