मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना पुलिस के कई थानों में निजी युवकों को रखकर मुखबिरी के नाम पर वसूली के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर ऐसा वीडिया वायरल हुआ हैं जिसने यातायात पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बता दे कि गुरुवार की दोपहर यातायात थाने की गाड़ी से एक युवक सदर बाजार, हनुमान चौराहा व झंडा चौक बाजार में पहुंचा, जिसका नाम अप्पू खान बताया गया है। यह युवक कई दिन से यातायात पुलिसकर्मियों की तरह शहर में घूमता रहता हैं। गुरुवार को भी रौब झाड़ते हुए अप्पू खान यातायात थाने की गाड़ी से उतरा और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों का सामान उठाकर फेंकने लगा, सामान व दुकानों को जबरन हटवाने लगा।
यह भी पढ़ें…. UPPSC State Engineering Services Result : घोषित किया यूपीपीएससी ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परिणाम, ऐसे करें चेक
इस दौरान फुटपाथ व हाथठेले दुकानदारों से युवक गालीगलौज करता रहा। एक फुटपाथ पर दुकानदार ने धूप व बारिश से बचने के लिए तिरपाल लगा ली थी, जिसे उस युवक ने कैंची से काट दिया। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान यातायात थाने का करीब आधा दर्जन स्टाफ मौजूद था। एक महिला सूबेदार थाने की बोलेरो गाड़ी में बैठी रहीं, उनके सामने ही यह प्राइवेट युवक स्थायी दुकानदारों पर पुलिस का रौब झाड़ता दिखाई दिया। इस दौरान यातायात थाने के आरक्षक लाठी लेकर उक्त युवक के पीछे ऐसे खड़े रहे मानो कोई अफसर आगे चल रहे हो। फुटकर दुकानदारों में हडकंप मचाने के बाद युवक यातायात थाने की गाड़ी में बैठकर वहां से चल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।