मुरैना,संजय दीक्षित। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हंसराज सिंह एवं सीएसपी कुमारी प्रियंका मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन आशीष राजपूत के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 14 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि इमलिया की तरफ से एक सफेद रंग बोलेरो में अवैध शराब भरकर विक्रय करने के लिए शहर की तरफ आ रही है। बीती रात मुखबिर की सूचना से स्टेशन थाना प्रभारी ने राम नगर चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की तो सामने से एक सफेद रंग की बोलेरो नंबर U P81BT0587 आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को लाइट का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो का वाहन चालक गाड़ी को मोड़ कर भागने लगा।
ये भी पढ़े- BSF जवान के बेटे का अपहरण, अपहरणकर्ता ने मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस जांच में जुटी
तभी आरक्षक कपिल पचौरी और विजेंद्र पाराशर ने दौड़ लगाकर गाड़ी की चाबी खींच ली। जिससे गाड़ी बंद हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने मय फोर्स के घेराबंदी कर सफेद रंग की बोलेरो में बैठे तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बुलेरो में बैठे अतुल शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी तिवारी का पुरा थाना माता बसैया हाल रामनगर,मणिकांत पुत्र रघुवीर डंडोतिया उम्र 26 साल निवासी बड़ी लालौर, गया प्रसाद उर्फ गयादीन पुत्र रघुवीर डंडोतिया उम्र 40 साल निवासी बड़ी लालौर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 76 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की गई है। पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब की कीमत 9 लाख और वाहन की कीमत 5 लाख कुल कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई गई है । आरोपियों के खिलाफ 34(2) की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत, उप निरीक्षक रामशरण शर्मा ,उप निरीक्षक सुरेश मिश्रा, आरक्षक बिजेंद्र पाराशर, कपिल पचौरी, दिनेश, उदयवीर, अराफात खान, संतोष और सुनील पाठक की अहम भूमिका रही।