मुरैना-नाबालिग को गोली मारने वाले आरोपी पर हुआ इनाम घोषित, परिजनों ने किया चक्का जाम

Morena Reward Declared for Shooting a Minor : मुरैना में नाबालिक को गोली मारने वाले आरोपियों पर एसपी के द्वारा इनाम घोषित कर उनकी तलाशी के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। नेशनल हाइवे-44 पर अम्बाह बायपास के पास दुकान से घर लौट रहे एक नाबालिक को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान काफी पुलिस बल को तैनात किया गया,नाबालिक के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए

परिजनों की मांग थी कि इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए, वहीं जाम की खबर मिलते ही शहर के तीनों थानों से पुलिसबल को मौके पर भेजा गया।उसके बाद अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। बताया जा रहा है पलिस ने इस मामले में देर रात को ही बदमाशों की पहचान कर एक नामजद आरोपी भूरा गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वही दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। हत्या करने कि वजह मृतक के पिता ने बताया कि दुकान से उधार सामान लिया था, जिसको लेकर विवाद बताया जा रहा है।बता दे कि देव राठौर अपने पिता कि दुकान से होकर साइकल से सेलटेक्स स्थित घर जा रहा था, तभी नेशनल हाइवे- 44 पर स्थित अम्बाह बायपास चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कट्टे से उसको गोली मार दी। गोली नाबालिक के छाती में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए आरोपियों की तलाश में एक टीम रवाना कर दी हैं।

उधारी के पैसों को लेकर हुआ था विवाद 

एसपी आशुतोष बागरी के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं हालांकि थाना प्रभारी ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपियों के बारे में पुलिस को क्लू मिला हैं, इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दुकान कि उधारी के पैसों को लेकर कैमरा गांव के निवासी भूरा गुर्जर से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, इस विवाद के बाद वह रंजिश रखने लगा था, CCTV फुटेज में भी भूरा गुर्जर अपने एक साथी के साथ बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया हैं,पुलिस ने उसके साथी के बारे में पता लगाया तो उसकी पहचान बच्चा सिकरवर के रूप में हुई हैं।वही इस पूरे मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नया मोड़ ये भी सामने आया हैं कि आरोपी भूरा गुर्जर मृतक देव राठौर की बहन को परेशान किया करता था, देव राठौर और उसके परिजनों ने इस बात पर एक साल पहले भूरा गुर्जर की मारपीट कर दी थी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी भूरा गुर्जर व उसके साथी की तलाश में उनके घर दबिश दी, तो वे घर पर नहीं मिले थे पुलिस ने आरोपी भूरा गुर्जर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है,वहीं एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने नेशन हाईवे पर जाम लगा दिया और हत्या करने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। जिसके बाद प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम को काफी देर बाद खुलवाया है ।

मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News