मुरैना : कोरोना कर्फ्यू में भी नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन, एसडीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना जिले में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) होने के बाबजूद चम्बल नदी (Chambal River) अवैध रेत का उत्खनन (Illegal Excavation) बन्द होने का नाम नहीं ले रहा हैं। रेत माफियाओं के आगे पुलिस नतमस्तक बनी हुई हैं तो वहीं चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रध्दा पांढरे अपनी जान जोखिम में डालकर जिलेभर में रेत माफियाओं पर दिनरात नकेल कसने में लगी हुई हैं। जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जहां शुक्रवार को एसडीओ और टीम ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक डम्फर ट्रॉली को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें:-मु्ख्यमंत्री के बयान के बाद मप्र में बढ़ी सख्ती, इन जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू


About Author
Avatar

Prashant Chourdia