मुरैना : धार्मिक और पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बने शनिमंदिर – केंद्रीय मंत्री तोमर

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। जिले की ऐंती पर्वत स्थित विश्व प्रसिद्ध शनि देव मंदिर को बड़े धार्मिक एवं पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाये्गा। केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री एवं मुरैना के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दिशा में पहल की है। केंद्रीय मंत्री तोमर इस सिलसिले में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शनिदेव मंदिर परिसर पहुँचे और मंदिर के जीर्णोद्धार और विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही बैठक में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ रोशन कुमार सिंह, एसडीएम, तहसीलदार अजय शर्मा सहित सेवानिवृत्त पूर्व कलेक्टर विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़े…शादी के 10 दिन पहले ही मैनेजर ने लगाई फांसी….


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”