मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। जिले में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं जबकि पुलिस द्वारा प्रतिदिन कहीं न कहीं कोई बड़ी कार्रवाई देखने को मिलती है उसके बावजूद भी नशा का कारोबार दिनोंदिन फल फूल रहा हैं, ऐसा ही मामला सिहोनियाँ थाना से आ रहा है जहाँ पुलिस ने अवैध शराब 170 पेटी पकड़ी हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
यह भी पढ़े…पटवारियों के लिए ऐप बना जानलेवा कही लगा करेंट तो कही मिला अजगर
हम आपको बता दें कि सिहोनियाँ थाना प्रभारी उप निरी पवन सिंह भदौरिया को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिहोनियाँ, थाना माता बसैया तथा थाना दिमनी के बॉर्डर पर ग्राम लीटियापुरा के समक्ष एक मकान में में अवैध शराब का भण्डारण किया गया हैं, उपरोक्त सूचना पर ग्राम लीटियापुरा में बबलू गुर्जर के मकान में दबिश दी गई तब उसमें 170 पेटी गोवा व्हीस्की शराब मिली हैं जिसको पुलिस ने जप्त कर ली, जिसकी बाजार की कीमत 10 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है पुलिस ने तीन आरोपी बबलू गुर्जर पुत्र धनीराम गुर्जर निवासी ग्राम लीटियापुरा, कल्ली पुत्र अमर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम चंदूपुरा व राजेश पुत्र श्रीधर उपाध्याय निवासी दंपत का पुरा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
यह भी पढ़े…MP Government Jobs 2022 : मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली कई क्षेत्रों में बम्पर भर्ती, पढ़े पूरी खबर
इस कार्रवाई में उप निरी पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिहोनियाँ, उनि जेएस भदौरिया सउनि कोक सिंह चौधरी प्रआर विश्वनाथ गुर्जर प्रआर प्रवेन्द्र तोमर थाना बामौर आर.शैलेन्द्र आर.जितेन्द्र आर.सुनील आर योगेश आर सोमवीर आर राहुल आर राहुल आर रामसिंह सराहनीय योगदान रहा है।