मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की द्वितीय साही सवारी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़ी धूमधाम व ढोल नगाड़ों के साथ पूरे शहर में निकाली गई जानकारी के अनुसार बता दें कि 1 मार्च 2022 मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की द्वितीय शाही सवारी पालकी में सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महाकाल के मंदिर मुक्तिधाम पर पहुंचेगी बाबा महाकाल की द्वितीय शाही सवारी का टाउन हॉल में कांग्रेस विधायक राकेश मावई, भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता के द्वारा पूजा अर्चना की गई।
यह भी पढ़े…इंदौर में परंपरागत रास्ते से ही निकाली जाएगी गेर
बताया गया है कि टाउन हॉल से शुरू होकर बाबा महाकाल की पालकी जीवाजी गंज नेहरु पार्क, हनुमान चौराहा, बाजार स्टेशन रोड, से होते हुए बड़ोखर मुक्तिधाम पर महाकाल बाबा (Baba Mahakal) के मंदिर पर संपन्न होगी। बांके बिहारी भक्त मंडल पंचायती धर्मशाला मुरैना के द्वारा महाकाल की द्वितीय साईं सवारी भव्य डोला पालकी, अलौकिक श्रृंगार, अलौकिक झांकियां एवं इत्र की वर्षा मुख्य रही एवं बाहर से आए हुए प्रमुख कलाकारों के द्वारा भगवान के अनेक रूपों में प्रस्तुतिया भी दी गयी।
यह भी पढ़े…MP School : स्कूली छात्राओं के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 7 मार्च से शुरू होगा अभियान
बाबा महाकाल की शाही सवारी में भगवान के रूप में बने शिवजी और पार्वती ने गानों पर प्रस्तुतियां दी एवं शाही सवारी में ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा भी झांकियां निकाली गई जगह जगह बाबा महाकाल की पालकी पर पुष्प वर्षा की गई एवं भक्ति गानों के द्वारा आरती की गई। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की द्वितीय शाही सवारी में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी रही। वहीं महाकाल बाबा की द्वितीय शाही सवारी में काफी दूर-दूर से श्रद्धालु गण बाबा की झांकी में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हैं।