इंदौर में परंपरागत रास्ते से ही निकाली जाएगी गेर

Avatar
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूरे देश में तीज त्योहारों पर रोक लगी रही, लेकिन अब जब यह रोक हटाई गई है तो लोगों का उत्साह त्योहार मनाने को लेकर चरम पर है, इस बार 18 मार्च को होली का पर्व है, पूरे प्रदेश में होली मनाने को लेकर लोगों की तैयारियां भी शुरू हो गई है, वही इंदौर में होली से ज्यादा उत्साह से मनाई जाने वाली रंगपंचमी की जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है, रंगपंचमी के मौके पर निकाली जाने वाली इंदौर की गेर अपनी अलग पहचान रखती है, इस बार भी यह गेर 22 मार्च को निकाली जाएगी। वही गेर को लेकर बनी संशय की स्थिति साफ हो गई है, दरअसल गेर के रूट को लेकर यह बात सामने आई। कलेक्टर मनीषसिंह ने इस मामले में कहा है कि गेर अपने परंपरागत मार्ग पर ही निकले इसके लिए निगम ने कहा है कि खुदे हुए रास्ते को समतल कर दिया जाएगा। ताकि गेर सुव्यवस्थित निकाली जा सके। हम गेर में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। जो भी हितकर होगा उसी अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इस बार भी उम्मीद है कि लाखों लोग इस गेर में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें.. मुरैना : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, दो आरोपी पकड़े

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के इस बयान के बाद सारे गेर आयोजक उत्साहित हैं क्योंकि सभी यही चाहते हैं कि गेर का आनंद पुराने परम्परागत रुट पर ही है। इसके अलावा अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग पर गेर निकाली तो व्यवहारिक परेशानी तो रहेगी और आमजन को भी गेर में आनंद नहीं आएगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur