मुरैना : मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीण, भरी बारिश में त्रिपाल लगा कर रहे अंतिम संस्कार !

मुरैना, संजय दीक्षित। एक तरफ जहां मुरैना (Morena) जिले का मुक्तिधाम सुंदरता और अपनी व्यवस्था को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ जिले में कई ऐसी पंचायत हैं जहाँ मुक्तिधाम (Muktidham) में न तो पानी की व्यवस्था है न ही टीनशेड लगाई हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरी में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ रहा हैं। एक ऐसा ही मामला मुरैना जिले के गैपरा पंचायत में देखने को मिला है। जहां भरी बारिश में खुले आसमान के नीचे शव को जलाने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें… Damoh : अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी किया हंगामा

जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के गैपरा पंचायत में रहने वाली 75 वर्षीय गौरा गौड़ का बीती रात निधन हो गया। निधन के बाद मृतक के परिजन गांव में बने मुक्तिधाम पर लेकर पहुंचे। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था लेकिन जैसे ही चिता को आग लगाई तो बारिश शुरू हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने जलती हुई चिता को बुझने से बचाने के लिए त्रिपाल लगाकर महिला का अंतिम संस्कार किया। और जब तक चिता पूरी तरह से नहीं जल गई तब तक ग्रामीण और महिला के परिजन हांथ में त्रिपाल लेकर भरी बारिश में खड़े रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur