अवैध हथियारों के साथ चोरों के कब्जे से मोटरसाइकिलें बरामद

Published on -
indore

Morena Illegal Weapon : मुरैना  शहर में हो रही चोरी, लूट की घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन थाना पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने मुखबिर की सूचना से तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार स्टेशन थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पॉलिटेक्निक कॉलेज और अंबाह बाईपास राम मंदिर की तरफ वारदात की नीयत से चोरी की मोटरसाइकिलें लेकर आ रहे हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना से उपनिरीक्षक मनीष गुर्जर, प्रधान आरक्षक विजेंद्र पाराशर, आरक्षक अराफात खान को आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज और अंबाह बाईपास पर चेकिंग पॉइंट लगाकर मुखबिर के बताए हुए नंबरों के आधार पर मोटरसाइकिलों के कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो नहीं होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों से नाम पते पूछे तो उन्होंने अपना नाम जीतू निवासी माता बसैया और प्रदीप जाटव निवासी अजनोधा और हेमंत जाटव निवासी जतवार का पुरा होना बताया गया हैं। तीनो आरोपियों की तलाशी के दौरान तीन अवैध कट्टे भी जप्त किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News