मुरैना, संजय दीक्षित| पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (SP Anurag SUjania) द्वारा जिले में विधान सभा उप चुनाव (Byelection) को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेतु अवैध हथियार, स्थाई वारंटी आदि की धरपकड़ का अभियान सरगमी से चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना सिविल लाइन मुरैना ने वाहन चैकिंग के दौरान खेप लेकर जा रहे युवक के कब्जे से 9 देशी कट्टे जब्त किये हैं|
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मुरैना गाँव दाउजी मंदिर के पीछे एक व्यक्ति अवैध हथियारों को लेकर किसी को बेचने की फिराक में इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर मुरैना गाँव के पास पहुंच कर झाड़ियों में छुपकर देखा तो वहां एक व्यक्ति कपड़े का थैला लिये खड़ा था।तभी पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र रामस्वरूप राठौर उम्र 47 साल नि. मुरैना गाँव का होना बताया|
मौके पर उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी दिनेश राठौर के कब्जे से मिले थैले को खोल कर देखा तो उसमे देशी हाथ के बने 315 बोर के 9 कट्टे रखे मिले 7 कट्टे पीतल के 2 कट्टे लोहे के जप्त किए गए।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पेन्ट की दाहिनी जेब से 24 राउण्ड 315 बोर के रखे मिले। आरोपी के खिलाफ धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।