मुरैना, संजय दीक्षित। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कमलनाथ सरकार को गिराने वाले गद्दार नेताओं को चंबल की जनता सबक सिखाएगी। कांग्रेस के सिपाही प्रदेश में फिर से कमलनाथ सरकार बनाने का संकल्प लेकर चुनावी समर में कूद पड़े हैं। वे सोमवार को मुरैना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई के शहर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में प्रत्याशी राकेश मावई, महाराष्ट्र सरकार के पशुपालन एवं खेल मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर विशेष रूप से मौजूद थे। यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रावत ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और जन-जन को भाजपा की षडयंत्रकारी नीति और जनमत को बेचने वाले नेताओं की सच्चाई से वाकिफ कराएं। कार्यक्रम को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रत्याशी राकेश मावई ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे खुद को राकेश मावई मानकर चुनाव मैदान में उतर जाएं और एक-एक सीट पर कांग्रेस को विजयश्री दिलाएं। कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं नेताओं ने कोविड-19 महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहने हुए थे।