गरीबों के हक पर डाका डाल रहा राशन माफिया, पढ़े पूरी खबर

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। सरकार की ओर से गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया जाता है ताकि वो अपना गुजर-बसर अच्छे से कर सकें। लेकिन इस खाद्यान्न वितरण में भी धांधली की जा रही है जिसके चलते गरीब किसान (poor farmer) परेशान हो रहा हैं। बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं और अब सरकार की ओर से मिलने वाला खाद्यान्न ही उनका एकमात्र सहारा है। बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर किसान गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उन्हें खाद्यान्न संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े…उज्जैन: नैक मूल्यांकन में एक पायदान फिसला विक्रम विश्वविद्यालय, होगा पुनर्मूल्यांकन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”