गरीबों के हक पर डाका डाल रहा राशन माफिया, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, नितेंद्र शर्मा। सरकार की ओर से गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया जाता है ताकि वो अपना गुजर-बसर अच्छे से कर सकें। लेकिन इस खाद्यान्न वितरण में भी धांधली की जा रही है जिसके चलते गरीब किसान (poor farmer) परेशान हो रहा हैं। बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं और अब सरकार की ओर से मिलने वाला खाद्यान्न ही उनका एकमात्र सहारा है। बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर किसान गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उन्हें खाद्यान्न संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े…उज्जैन: नैक मूल्यांकन में एक पायदान फिसला विक्रम विश्वविद्यालय, होगा पुनर्मूल्यांकन

बता दें कि ऐसी ही परेशानी मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील की परगना ग्राम पंचायत के ग्राम रूनधान जागीर में भी देखने को मिली है। यहां पर ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें 2 महीने से खाद्यान्न नहीं मिला है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि जब उन्हें खाद्यान्न दिया जाता था तो 1 महीने का खाद्यान्न देने के बाद एंट्री 2 महीने के खाद्यान्न की करा ली जाती थी।

यह भी पढ़े…IMD Alert : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

गरीबों के हक पर डाका डाल रहा राशन माफिया, पढ़े पूरी खबर

ग्रामीणों ने बताया है कि यहां पर खाद्यान्न वितरण वेदम सिंह रावत अपनी दुकान नंबर 2070340 से करता है। लेकिन दो महीने से उसने ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया है और मांगने पर उनसे लड़ाई झगड़ा करने व मारपीट भी की जाती है। यही नहीं किसानों को धमकी मिलती है कि जिस से भी शिकायत करना है कर दो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ से भी की है लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े…आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल

खाद्यान्न के लिए परेशान हो रहे यह ग्रामीण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खाद्यान्न उनका हक है जो उन्हें दिया जाना चाहिए और जो यह नहीं दे रहा है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News