मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना में आगामी होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर साकरा गांव के ग्रामीणों ने सांवलिया का पुरा में आरक्षित वर्ग के लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। एक तरफ चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ साकरा ग्राम पंचायत के सांवरिया के पुरा में करीब डेढ़ सौ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण अपने मताधिकार का उपयोग न कर पाने के कारण नाराज दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को सभी ग्रामीण एकत्रित होकर कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़े…परेशान श्रमिकों ने किया चक्काजाम, आत्मदाह और चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उन्हें उनके मत का अधिकार नहीं मिला तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। सांवलिया का पुरा गांव के जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब किये हैं वह सभी लोग अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के हैं। उन लोगों का आरोप है कि उनका नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाया गया है। जिससे वे अपना मताधिकार का प्रयोग न कर सके। जब गांव वालों को पता लगा की उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं तो उन्होंने नवीन कलेक्टर भवन में पहुँचकर मुरैना कलेक्टर से बातचीत की। मगर कलेक्टर की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने तय कर लिया कि अगर उन्हें मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया या वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़ा गया तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।