बसपा से सोवरन सिकरवार और सपा से हरिश्चन्द्र सिकरवार भाजपा में शामिल, 5 हज़ार लोगों के साथ ली सदस्यता

मुरैना, संजय दीक्षित| उपचुनाव (Byelection) के लिए जारी जंग में नेताओं के दलबदल का दौर जारी है| आज मुरैना (Morena) में बसपा (BSP) से सोवरन सिकरवार और सपा (Samajwadi Party) से हरिश्चन्द्र सिकरवार ने पार्टी छोडकर पांच हज़ार लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना के समर्थन में गलेथा गांव में सभा को संबोधित करते हुए सोवरन ने कहा कि मैं पूर्व में धौलपुर जिले का विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष था। विश्व हिंदू परिषद में बहुत काम किया है। आज में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में सदस्यता ले रहा हूँ और सिकरवारी में भाजपा का झंडा ऊंचा करूँगा। तन मन धन से एदल सिंह का साथ दूंगा।

इस अवसर पर उनके छोटे भाई हरिश्चंद्र सिकरवार ने सिकरवारी का आगाज करते हुए कहा कि में झूठ नही बोलता में एदल सिंह कहने से चुनाव नही लड़ा था।लोगों ने गलत अफवाह फैलाई फिर आपने हमारा मान सम्मान रखा। उन्होंने दो बच्चो की कसम खायी और यह भी कहा कि में सबको विश्वास दिलाता हूँ कि हरिश्चंद्र कभी न बिकता है ना कभी किसी गुंडे के सामने सिर को झुकाता है।केंद्रीय मंत्री तोमर के कहने से पार्टी जॉइन करी। श्री तोमर राजनीति का बहुत बड़ा पावर हाउस हैं।जहाँ सैकंडो डीपियां और सैंकड़ों सब स्टेशन निकलते है फिर लाइट जलती हैं। मंत्री जी को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि हरिश्चंद्र गद्दारी नहीं करता और अपने सर को कटा देगा लेकिन आज हम दोनों भाइयों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।क्योंकि हम नहीं चाहते थे की एक भाजपा में रहे और दूसरा कांग्रेस में रहे।वे कहते हैं कि जनता जानती है। ऐसे लोग व्यवसायी होते हैं। दोनों पार्टिया धंधा करने वाले नहीं हैं। हम बाल्मिक समाज से लेकर ब्राह्मण समाज तक हर व्यक्ति के दरवाजे पर जाते है।मैंने सुना था कि गलेथा गांव में कांग्रेस की महापंचायत हो गई है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बीएसपी को छोडकर बीजेपी में करीब पांच हजार लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News