दरोगा की फरमाइश “मुझसे दोस्ती करोगी”, एएसपी ने किया लाइन अटैच

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना जिले के माता बसैया थाने के एएसआई रमन सिंह पर परीक्षा गांव की महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है, कि एएसआई रमन सिंह छह महीने से उसके पति को परेशान कर रहा है। षडयंत्र के तहत रमन सिंह ने उसके पति के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत झूठा मामला दर्ज करवा दिया है। जब भी महिला दुकान या फिर घर पर महिला अकेली होती हूँ , तो दरोगा आता है और कहता है कि मेरे दोस्त बन जाओ, मुझसे दोस्ती कर लो मैं तुम्हारी मदद करूंगा, पति को भी पुलिस केस से बचा लूंगा। फरियादी महिला का कहना है कि कुछ महीने पहले रमन सिंह ने 15000 रुपये मांगे थे,इतनी रकम पास न होने के चलते महिला ने रमन सिंह को 5300 रुपए दिए थे। और इसका ऑडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें रमन सिंह 15000 हजार रुपये की डील करते हुए सुनाई दे रहा है।

बालाघाट में पकड़ाया दो राज्यों का मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप उर्फ लख्खु, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

महिला का कहना है कि उसका पति गांव में किराना की दुकान चलाता है। छह महीने पहले दुकान से सामान चोरी हो गया था। जिसका शक गांव की एक महिला व उसकी पत्नी पर था। उस महिला के यहां एएसआई रमन सिंह का आना-जाना था। इसके बाद मेरे पति को एएसआई परेशान करने लगा। पति ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो दरोगा ने उसे बंद कराने के लिए एससीएसटी एक्ट की धमकी दी। पति ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस ले ली इसके बाद एएसआई रमन सिंह ने शीतल पत्नी छोटे सिंह जाटव के आवेदन पर उसके पति पर एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur