बालाघाट में पकड़ाया दो राज्यों का मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप उर्फ लख्खु, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

बालाघाट, सुनील कोरे। नक्सल प्रभावित बालाघाट (Balaghat) जिले में कान्हा के आसपास सहित जिले के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) की आमद बढ़ गई है, हालांकि बालाघाट पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते नक्सली अपने मंसुबो पर कामयाब नहीं हो पा रहे है। और हर बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। जहां विगत महिनो में पुलिस ने नक्सलियों को सप्लाई किय जाने वाले हथियार और विस्फोटक सामग्री के एक बड़े नेटवर्क को पकड़ा था। तो वहीं पुलिस ने बीते 10 अगस्त को हुई नक्सली मुठभेड़ में भाग रहे दो राज्यों के मोस्ट वांटेड 8 लाख रूपये के ईनामी नक्सली संदीप उर्फ लख्मी कुंजाम को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें…Dhar : अलग-अलग कमरों में फांसी के फंदे से झूलते मिले पति-पत्नी, आत्महत्या का कारण अज्ञात

मप्र-छत्तीसगढ़ में 22 मामले दर्ज
पुलिस का दावा है कि नक्सली संदीप पर नक्सली गतिविधि से जुड़े, मध्यप्रदेश में 18 और छत्तीसगढ़ राज्य में 4 अपराध मिलाकर कुल 22 मामले दर्ज है। मूलतः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत कुआकोंडा थाने के बेंगुर का रहने वाला संदीप उर्फ लख्खु बीते विस्तार दलम-2 एवं 3 सहित भोरमदेव और वर्तमान में वह खटिया मोचा दलम के एसीएम पद पर सक्रिय था। जिसकी गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5 और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके पास से पुलिस ने कुछ नक्सली साहित्य बरामद किया हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि पकड़ाये गये हाईकोर नक्सली संदीप उर्फ लख्खु से नक्सलियां से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सूचनायें मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur