गठरी में बांधकर ले जा रहे थे एक लाख की शराब, चेकिंग देख बाइक छोड़कर भागे

मुरैना, संजय दीक्षित| आबकारी विभाग ने बाइक सवारों से चादर की गठरी में लेकर जा रहे एक लाख की शराब को जब्त किया है| आरोपी अँधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए| लेकिन पुलिस ने शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया है|

जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक सुनील सेमर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लालौर रेलवे फाटक के पास कुछ युवक बाइक पर अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए आ रहे हैं। आबकारी अधिकारी ने मय बल के साथ लालौर रेलवे फाटक के पास जाकर रोड पर चेकिंग की तो एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो धौलपुर हाईवे साइड की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जब मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।

पुलिस ने मोटरसाइकिल के पास जाकर देखा तो चादर में बंधी हुई गठरी पड़ी थी। चादर को खोलकर देखा तो इसमें सात गत्ते की पेटियां रखी हुई थी। प्रत्येक पेटी में 50- 50 देसी मदिरा मसाला के रखे हुए थे। इस प्रकार कुल 350 पव्वा अवैध मदिरा के आबकारी पुलिस ने जप्त किए हैं। अवैध मदिरा 50 बीएल से अधिक होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News