कोचिंग पर छात्राओं के सामने शिक्षक का ठुमके लगाने का वीडियो हुआ वायरल

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) शहर के जीवाजीगंज में संचालित कोचिंग के संचालक द्वारा छात्राओं के बीच नायक फिल्म के गाने पर जमकर ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाज में शिक्षक का नाम आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है लेकिन ऐसे गाने पर जिसको परिवार के बीच बैठकर सुन नहीं सकते उसका नृत्य देख नहीं सकते इस गाने पर शिक्षक ने छात्राओं के बीच चुनरी ओढ़ कर झुमका लगाया है। वीडियो में शिक्षक के साथ कुछ छात्राएं भी नृत्य करती और छात्र वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े…हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणजन ने किया हंगामा, जानें क्या है मामला

बता दे कि इंटनरेट मीडिया पर वीडियो बंसल कोचिंग का बताया गया है और फूहड़ डांस करने वाले शिक्षक मनोज बंसल हैं, जो एक छात्रा का दुपट्टा ओढ़कर चोली के पीछे क्या है… गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिन पर लोगों ने जमकर आपत्ति जताते हुए ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई की मांग तक कर रहे हैं। यह वीडियो शिक्षक दिवस के बताए गए हैं।

यह भी पढ़े…सोते समय सिर नहीं पैर के नीचे लगाएं तकिया, होंगे ये पांच फायदे

दूसरी ओर शिक्षक मनोज बंसल का कहना है, कि यह वीडियो उनके बेटे के जन्मदिन के हैं और जिन छात्राओं के सामने वह डांस कर रहे हैं वह उनके दोस्तों की बेटियां हैं। मनोज बंसल के अनुसार दोस्तों की बेटियों ने चोली के पीछे क्या है.. गाने पर नचने की जिद की इसलिए ऐसा डांस किया। शिक्षक की यह बात इसलिए झूठी लग रही है, क्योंकि, जहां डांस कर रहे हैं वह कोचिंग का क्लासरूम है, जिसमें पीछे शिक्षक दिवस का बैनर भी लगा है। शिक्षक के इस कृत्य ने गुरु शिष्य की गरिमा को धूमिल कर दिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News