कोचिंग पर छात्राओं के सामने शिक्षक का ठुमके लगाने का वीडियो हुआ वायरल

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) शहर के जीवाजीगंज में संचालित कोचिंग के संचालक द्वारा छात्राओं के बीच नायक फिल्म के गाने पर जमकर ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाज में शिक्षक का नाम आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है लेकिन ऐसे गाने पर जिसको परिवार के बीच बैठकर सुन नहीं सकते उसका नृत्य देख नहीं सकते इस गाने पर शिक्षक ने छात्राओं के बीच चुनरी ओढ़ कर झुमका लगाया है। वीडियो में शिक्षक के साथ कुछ छात्राएं भी नृत्य करती और छात्र वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े…हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर ग्रामीणजन ने किया हंगामा, जानें क्या है मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”