मुरैना, संजय दीक्षित। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने उपचुनाव में अन्य बड़े नेताओं के साथ मुरैना (muraina) की आमसभा के बाद रोड शो किया।जिसमे मुख्यमंत्री करीब दो घंटे देरी से आये फिर उन्होंने सभा के बाद ही रोड शो शरू कर दिया। रोड शो रुई की मंडी से शुरू होकर अग्रसेन पार्क में समाप्त किया गया। लेकिन उपचुनाव में रोड शो में लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखाई दी डीजे और माइक के साथ रोड शो किया गया।जिसमे आमजनता और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया।लेकिन रोड शो के दौरान कोविड19 के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गयी।
इस रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नेताओं ने शुकवार की रात मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में रोड शो किया।
Read This: उपचुनाव: दिग्विजय सिंह ने सिलावट पर लगाया गम्भीर आरोप, शिव-ज्योति पर भी जमकर बरसे
आमजनता मलायें उछालकर नेताओं का स्वागत कर रहे थी तो वही मुख्यमंत्री और सिंधिया मालाएं उछालकर कार्यकर्ता और जनता पर फेंक रहे थे। रोड शो में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।रोड शो के दौरान अंत मे अग्रसेन पार्क में जबरदस्त भीड़ के कारण रेलिंग टूट कर गिर पड़ी।जिसमें आमजनता और भाजपाई एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
MP उपचुनाव: कोरोना आदेशों की उड़ी धज्जियाँ, CM के रोड शो के बाद एक दूसरे पर गिरे भाजपाई, Video Viral pic.twitter.com/ybhgM6pim4
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 31, 2020