मुरैना|संजय दीक्षित| Morena News सोशल मीडिया पर अशोक नगर की पूर्व पार्षद अनीता जैन का कथित ऑडियो वायरल (Anita Jain Viral Audio) सियासत गरमाई हुई है| इस बीच पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मुरैना, मनोज पाल सिंह (Manoj Pal Singh) ने सवाल उठाया है कि आखिर अनीता जेन के पास पचास लाख रुपये कहाँ से आये| उन्होंने आयकर विभाग एवं लोकायुक्त से जांच की मांग की है|
पिछले दिनों श्रीमती अनीता जेन पचास लाख रुपये की कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था| मनोज पाल सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मुरैना ने आयकर ओर लोकायुक्त संगठन में कथित बातचीत के आधार पर जांच की मांग की है| मनोज पाल सिंह ने जारी बयान में कहा कि अनीता जेन जी पर नगद पचास लाख कहाँ से आये, क्या अनीता जेन आयकर दाता है तो इन पचास लाख का जरिया बतायें
उन्होंने कहा अनीता जेन द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति एकत्रित की गई है पार्षद रहते इन्होंने ये संपत्ति जुटाई है| अनीता जेन जी के आय के स्रोत क्या है| क्या ऑडियो में जिक्र पचास लाख रुपये की रकम पर नियमानुसार आयकर टेक्स का भुगतान किया है या नहीं| कथित ऑडियो को जारी कराने में किन किन कांग्रेस नेताओं का हाथ है उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हो| उन्होंने इन सभी बिन्दुओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है|