MP Board Result : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है सभी विद्यार्थियों का इंतेजार भी इसी के साथ खत्म हुआ। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने एमपी बोर्ड के आफिस में रिजल्ट जारी किए हैं। आप रिजल्ट को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई।
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 55.28% नियमित परीक्षार्थी एवं 18.15% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp #Result #JansamparkMP pic.twitter.com/e0rGkqABuM
— School Education Department, MP (@schooledump) May 25, 2023
जानकारी के मुताबिक, इस बार के परिणाम अच्छे आए है। 18 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड 12वीं में 8 लाख विद्यार्थियों में 55.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं 12 वीं में नारायण शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 10वीं में मृदुल पाल ने टॉप किया है।
इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp #Result #JansamparkMP pic.twitter.com/Brdgq54tgW
— School Education Department, MP (@schooledump) May 25, 2023
असफल विद्यार्थियों में लिए बोले मंत्री इंदरसिंह परमार
जो बच्चे इस बार परीक्षा में असफल हुए है उनके लिए मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि विद्यार्थी बिलकुल भी चिंता ना करें उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। कम अंक के कारण ऐसा हुआ है। आगे अच्छे से मेहनत कर के परीक्षा दे सकते हैं।
टॉपर्स को पुरस्कार
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सरकार इस बार कई पुरस्कार देने के बारे में सोच रही है। टॉपर्स लड़कियों को ई स्कूटी और लड़कों को लैपटॉप देने की योजना बनाई गई है। इसकी सुचना भी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।
हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @Indersinghsjp #Result#JansamparkMP pic.twitter.com/0Kc70Lb4mZ
— School Education Department, MP (@schooledump) May 25, 2023
इन वेबसाइट पर करें रिजल्ट चेक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, वहां एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें। स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- रोल नंबर
- स्कूल कोड
- छात्र का नाम
- तस्वीर
- केंद्र संख्या
- कुल अंक
- प्रत्येक विषय में अंक
- डिवीजन