MPPSC: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2020 के चयनित अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है। लेकिन अब इन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने इन अभ्यर्थियों को विभागों में नियुक्त करने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 जनवरी को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा साल 2019 और 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
MPPSC चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति
MPPSC के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान लिए जाने की यह जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 जनवरी को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2019-20 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
नियुक्ति पत्र प्रदाय के लिए सभी संबंधित विभाग सभी चयनित अभ्यर्थियों से उनके दस्तावेजों के सत्यापन, मेडिकल जांच एवं अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण करा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों को इस आशय की सूचना नहीं मिली है, वे तुरंत ही संबंधित विभाग से संपर्क करें।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 19, 2024
पूरी करनी होगी ये प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों को जरूरी प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सभी विभागों को यह आदेश दिया गया है कि जितने भी चयनित उम्मीदवार हैं सब से उनके दस्तावेज मंगाकर सत्यापन किया जाए। दस्तावेजों के सत्यापन के साथ मेडिकल जांच और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूरी करवाई जाने वाली है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों को इस संबंध में सूचना नहीं मिली है, वह संबंधित विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं।