MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के गोले का मंदिर चौराहे से सोमवार के दिन पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया। दरअसल, सोमवार के दिन एक बुजुर्ग रिटायर्ड अकाउंटेंट को सड़क पर हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद महिला सूबेदार ने उनकी जान सीपीआर देकर बचाई। महिला सूबेदार का नाम सोनम पाराशर है। उन्हें जब पता लगा की 62 वर्षीय रिटायर्ड अकाउंटेंट को अचानक दिल का दौरा पड़ा है तो वह तुरंत उनके पास गई और बिना सोचे समझे उन्हें सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन दिया।
महिला सूबेदार ने जिस तरह से बुजुर्ग की जान बचाई उसे देख गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन्हें सराहा है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला सूबेदार से वीडियो कॉल पर बात की और उनका हौसला अफजाई किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस मानवीय नेक काम के लिए सोनम पाराशर को वेलडन भी कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा काम हमेशा करते रहना। आपसे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। ये आपकी सरहानीय पहल थी। गृह मंत्री ने इसको लेकर डीजीपी से भी बात की। अब वह सोनम पराशर को रिवॉर्ड देंगे। इसके अलावा एसएसपी अमित सांघी ने महिला सूबेदार के कार्य को सराहनीय बताते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गृह मंत्री ने की सूबेदार सोनम की हौसला अफजाई –
जानकारी के मुताबिक, सूबेदार सोनम पाराशर को सीपीआर की ट्रेनिंग मिली थी। अब उनके द्वारा किया गया ये मानवता का काम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस नेक काम से लोगों को प्रेरणा भी मिल रही है। आपको बता दे, सोमवार सुबह 11.30 बजे ये हादसा हुआ था। अगर थोड़ी देर कर दी जाती तो शयद ही बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन महिला सूबेदार की पेनी नजर और फुर्ती ने जान बचा ली। अब बुजुर्ग खतरे से बाहर है। उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवा दिया गया था। बुजुर्ग का बेटा मेदांता हास्पिटल में डाक्टर है।