MP News: MP पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की तारीखें की गई घोषित, यहां जानें कब और कहां होगी परीक्षाएं

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने आरक्षक पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 10 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Rishabh Namdev
Published on -

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने 7,411 आरक्षक पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं। जानकारी के अनुसार यह शारीरिक दक्षता परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगी। वहीं इसके तहत उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद जैसी परीक्षाएं देनी होंगी। चलिए इस खबर में हम आपको बता देते हैं कि किन शहरों में परीक्षाएं आयोजित होगी।

ऑनलाइन परीक्षा और परिणाम की तारीखें

दरअसल 2023 में 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच कर्मचारी चयन मंडल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 7 मार्च को जारी किए गए थे। वहीं अब फिजिकल टेस्ट की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का मौका मिलेगा।

मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक शामिल

जानकारी के अनुसार इस बार की भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह है कि लिखित परीक्षा के अंकों के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट के अंक भी मेरिट लिस्ट में जोड़े जाएंगे। दरअसल इससे उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट की अहमियत और बढ़ गई है। सभी उम्मीदवारों को मंडल की वेबसाइट से सूचना पत्र प्राप्त करना होगा। बता दें कि परीक्षा सुबह 6 बजे से शुरू होगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना अनिवार्य है।

फिजिकल टेस्ट निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे:

भोपाल: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल पटेड ग्राउंड जहांगीराबाद में आयोजित होगी
इंदौर: पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित होगी
जबलपुर: परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी रांझी में आयोजित होगी
ग्वालियर: परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी में आयोजित होगी
उज्जैन: महानंदा एरीना ग्राउंड, देवास रोड में आयोजित होगी
सागर: शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगी
टीवा: पटेड ग्राउंड 9वीं वाहिनी में आयोजित होगी
बालाघाट: फुटबॉल ग्राउंड 36वीं वाहिनी में आयोजित होगी
रतलाम: भगत सिंह शासकीय पीजी कॉलेज, बस स्टैंड के पास में आयोजित होगी
मुरैना: परेड ग्राउंड 5वीं वाहिनी में आयोजित होगी

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को निम्नलिखित गतिविधियों में भाग लेना होगा:

800 मीटर दौड़: समय सीमा के भीतर पूरा करना आवश्यक
गोला फेंक: निर्धारित दूरी तक फेंकना
लंबी कूद: न्यूनतम दूरी तय करना


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News