भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session) की कार्यवाही की शुरुआत में ही किसानों को मिले बिजली के बढ़े बिलों को लेकर सदन में हंगामा हो गया। वही बढ़ते बिजली बिल (electricity bill) को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भी बोला कि मेरे क्षेत्र के किसान भी बिजली बिलों से परेशान हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामलों की जांच करवाएं और किसानों को अधिकृत कंपनियों के कृषि पंप दिए जाएं।
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही में शुक्रवार को विधायक सोहन लाल बाल्मीकि (Sohan Lal Balmiki) ने परासिया में कन्या महाविद्यालय खोले जाने की बात रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को आने जाने में परेशानी होती है। जिस जगह पुराना महाविद्यालय बना हुआ है। वो जगह छात्राओं के लिए असुरक्षित है। जिसपर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने जबाब देते हुए कहा कि, परासिया में एक शासकीय और दो अशासकीय कॉलेज हैं। वर्तमान में संसाधनों की थोड़ी कमी जरूर है। जिससे परासिया में कन्या महाविद्यालय प्रारंभ होने में कठनाई हो रही है। वही इंदौर-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) के सवाल और कॉलोनी में कैंसर के बढ़ते पेशेंट्स का मामला पर मध्यप्रदेश विधानसभा में आज नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने आश्वासन दिया है कि इंदौर कृषि विहार कॉलोनी में लगे मोबाइल टॉवर्स की जांच होगी।