MP News : पश्चिम रेलवे द्वारा महू सनावद बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के तहत सबसे बड़ी सुरंग बनाने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई है। इस सुरंग को बनाने में पश्चिम रेलवे करीब 500 करोड रुपए खर्च करेगा। जल्द ही सुरंग बनाने को लेकर जुलाई अंत या अगस्त में टेंडर बुलवाया जाएंगे। इसकी भी तैयारियां तेजी से की जा रही है।
MP News : सबसे लंबी होगी ये सुरंग
आपको बता दें, यह सुरंग 4 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई वाली होगी। ऐसे में इसको बनाने में करीब दो साल लग जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मऊ सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत करीब 21 से ज्यादा सुरंगे बनाकर तैयार की जाने वाली है। जिसमें से बडिया से बेका के बीच बनाई जाने वाली सुरंग सबसे लंबी होगी। राइटर्स द्वारा डायवर्टेड रूट का सर्वे पूरा कर लिया गया है।
बस अब इसे बनाने के लिए टेंडर जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है कि जल्द ही टेंडर बुलाया जा सकता है। दो-तीन महीने में टेंडर की प्रक्रिया अगर पूरी हो गई तो अक्टूबर-नवंबर तक इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और सुरंगों, पुल पुलियाओं और अर्थ वर्क आदि के कार्य दिखने लगेंगे।