MP News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए युवक-युवती, फरार हुआ दुकान मालिक

mp news

MP News : जबलपुर के चेरीताल गोपाल आर्केड में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आर्किड के फर्स्ट फ्लोर पर अग्रवाल इंटरप्राइजेज में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ऐसे में मंगलवार के दिन रात में कोतवाली थाना पुलिस ने यहां पर रेड मार दी। जिसके बाद दो युवती और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जब पुलिस अग्रवाल इंटरप्राइजेज पर छापा मारने के लिए पहुंची तो उन्हें आपत्तिजनक हालत में एक युवक और युवती मिले।

ऐसे में उन दोनों के साथ दुकान पर मौजूद एक और युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले गई। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना के सीएसपी प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेरीताल के पास स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज में सेक्स रैकेट को लेकर कई बार हमें शिकायत मिली। बताया जाता था कि शॉप की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है।

ऐसे में पुलिस की टीम ने जानकारी निकालते हुए एक मुखबिर को दुकान पर ग्राहक बना कर भेजा। मुखबिर से अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक हरीश अग्रवाल ने सौदा किया। साथ ही कुछ देर वहां बैठाया भी। क्योंकि शॉप में पहले से एक युवक और युवती मौजद थे। तभी टीम वहां पहुंची और वीरेंदर कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। ये दमोह जिले का रहने वाला है। जब पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची तो वहां दुकान का मालिक मौजूद नहीं था। उसको जैसे ही पुलिस की भनक लगी वो फरार हो गया।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News