मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब सितंबर तक चलेगी ये ट्रेनें, 10 निरस्त, इनके रूट-समय में बदलाव, देखें पूरा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल अब 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

Pooja Khodani
Published on -
Indian railways

MP Rail News 2024 : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है।लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 10 ट्रेनों की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है, यह ट्रेनें भोपाल, जबलपुर, सतना, कटनी से होकर जाएगी।वही 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावा 10 एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 1 अगस्त तक

  • गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार और गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल अब 01 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलाई जायेगी।
  • गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 29 जून तक अधिसूचित थी, अब 6 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 1 जुलाई तक अधिसूचित थी, अब 8 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 29 जून तक अधिसूचित थी, अब 6 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 1 जुलाई तक अधिसूचित थी, अब 8 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल, जो 26 जून तक अधिसूचित थी, अब 3 जुलाई से 25 सितंबर तक चलेगी।यह स्पेशल ट्रेन पमरे के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जून तक अधिसूचित थी, अब 5 जुलाई से 27 सितंबर तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी और हरदा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल, जो 30 जून तक अधिसूचित थी। अब 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 2 जुलाई तक अधिसूचित थी, अब 9 जुलाई से 1 अक्टूबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के बीना, भोपाल और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

  • गाड़ी 11602 बीना-कटनी मेमू एक्सप्रेस 8 जुलाई से बीना स्टेशन पर शाम 7:05 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी 22162 दमोह भोपाल राज्यरानी 8 जुलाई से भोपाल स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी अब बीना सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी और 8:25 बजे जाएगी।
  • गाड़ी 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब इटारसी स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

  • भोपाल मंडल से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ को 12 से 16 जुलाई तक बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनल किया जाएगा। यह कोरबा और बिलासपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ 10,11. 13 और 15 जुलाई को बिलासपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह बिलासपुर रायगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ हजरत निजामुद्दीन 12,13 15 व 17 जुलाई को बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यह रायगढ़-बिलासपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04151, कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस हॉलिडे स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 26.07.2024 तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04152, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल (हॉलिडे स्पेशल) प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 06.07.2024 से 27.07.2024 तक निरस्त रहेगी।
  • भोपाल मंडल से होकर गुजरने गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड़ पैसेंजर,गाड़ी संख्या 05686 बीड़-खंडवा पैसेंजर , गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड़ पैसेंजर ,गाड़ी संख्या 05690 बीड़-खंडवा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड़ पैसेंजर और गाड़ी संख्या 05692 बीड़-खंडवा पैसेंजर 22.07.2024 तक निरस्त रहेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News