MP Weather Alert : मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते आगामी पांच दिनों में उज्जैन संभाग, सागर संभाग, जबलपुर संभाग, चंबल संभाग और ग्वालियर संभाग में भारी वर्षा होने की उम्मीद है। आज 2 दर्जन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
आज इन जिलों में भारी बारिश-तेज हवा
- खरगोन झाबुआ धार रतलाम ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना रीवा मऊगंज अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर सिवनी मंडला मैहर और पांढुर्णा जिला में कई स्थानों पर भारी बारिश । 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
- मंगलवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, उज्जैन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, श्योपुर, भिंड मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी सिंगरौली, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, धार बड़वानी, मंदसौर, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा में अच्छी बाारिश की उम्मीद है।
- मंगलवार को गुना, रायसेन, सागर में कहीं-कहीं भारी वर्षा तो भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल में सामान्य वर्षा का अनुमान है।
- बैतूल, पंढुर्ना, सिवनी और दक्षिण बालाघाट में बिजली के साथ मध्यम बारिश, खंडवा, शाजापुर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, देवास, धार, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, मंडला और दक्षिण जबलपुर में दोपहर के समय हल्की बारिश ।
- गुना, रायसेन के सांची और भीमबेटका, विदिशा के उदयगिरि और सागर में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ भारी बारिश ।
- भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ नर्मदा पुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा बड़वानी अलीराजपुर इंदौर उज्जैन देवास शाजापुर आगर मालवा मंदसौर नीमच गुना अशोक नगर शिवपुरी शिवपुरी, सिंगरौली सीधी सतना नरसिंहपुर छिंदवाड़ा बालाघाट पन्ना दमोह छतरपुर सागर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
दक्षिणी गुजरात के तट से लगे उत्तर पूर्वी अरब सागर से लेकर पश्चिमी बिहार तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो मध्यप्रदेश के ऊपर से होकर गुजर रही है।एक चक्रवात हरियाणा तो दूसरा दक्षिणी गुजरात में बना हुआ है। पाकिस्तान और उससे लगे गुजरात में भी प्रणाली बनी हुई है। पूरे प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी बनी हुई है। इसके चलते प्रदेश में अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके चलते आगामी पांच दिनों में उज्जैन संभाग, सागर संभाग, जबलपुर संभाग, चंबल संभाग और ग्वालियर संभाग में भारी वर्षा की स्थिति बनने के आसार है।
15 जुलाई तक बारिश का दौर
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिन तक आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 3 जुलाई को स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी बंगाल की खाड़ी से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। 4 जुलाई को भी तेज बारिश होगी। 15 जुलाई तक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग दिन में बारिश होती रहेगी। जुलाई महीने में 106 फीसदी बारिश का अनुमान है।अबतक पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत 31 में से 21 जिलों में दो से 63 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है यानि पूर्वी हिस्से में सामान्य से कम बारिश हुई है।