MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बरसात ने लोगों को चिंता में भी डाल दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली थी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई थी। अब आने वाले दिनों में बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। कुछ जिलों में गरज-चमक का दौर भी देखने को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं की मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग में आने वाले तीन दिनों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 25 और 26 अप्रैल को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत लगभग 35 जिलों में बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, जबलपुर, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, रतलाम, झाबुआ, धार, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, राजगढ़, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में बारिश होने की संभावना है।