MP Weather: घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी कुछ यूं बना रहेगा मध्य प्रदेश के मौसम के हाल, ऐसी जानकारी दे रहा है मध्य प्रदेश का मौसम विभाग। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी अभी और बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। पारा वर्तमान जगह से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अभी और नीचे जा सकता है
लगातार बढ़ रही सर्दी का कारण भारत के उत्तर भाग से आने वाली हवाओं को बताया जा रहा है और इस वजह से मौसम की यह स्थिति 26 जनवरी तक यथावत बने रहने की संभावना भी जताई जा रही है। भारत के विभिन्न हिस्सों पर बने तीन चक्रवाती घेरों का असर भी मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बनी नमी के रूप में देखने को मिल रहा है।
यहां हो सकती है बारिश
वेदर सिस्टम पर जेट स्ट्रीम और द्रोणिका का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है। इन दोनों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों जैसे जबलपुर, अनूपपुर, डिंडोरी मंडला, बालाघाट में बादलों के रूप में देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इन जिलों में बिजली के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।
यहां शुष्क रहेगा मौसम
ग्वालियर, पन्ना, रतलाम, सिंगरौली, अशोकनगर, दतिया, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, सागर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना व इन जिलों के आस पास के इलाकों में घना कोहरा होने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम रह सकती है और मौसम के शुष्क होने की पूरी उम्मीद है।