मध्य प्रदेश : दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने डोर टू डोर जा कर सुनी समस्याएं

दतिया, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार देर शाम को दतिया में सेवढ़ा-भाण्ड़ेर रोड पर 55 करोड़ की लागत से बने अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवर लाइन का लोकार्पण किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्लांट के बन जाने से शहर के सभी वार्डों का गंदा पानी इक्ट्ठा होगा। इसे वैज्ञानिक पद्धति से ट्रीटमेंट कर आसपास के ग्रामों में पहुंचाया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह एक महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य चहुंमुखी विकास करना है। हमने दतिया में चहुंमुखीविकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि आगामी साल तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति को स्वयं का पक्का आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल जायेगा। डॉ. मिश्रा ने निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहें। गृहमंत्री ने कहा कि जल्द ही दतिया की पेयजल की समस्या दूर करने 44 करोड़ रूपये की लागत से पानी की 4 टंकी एवं 52 करोड़ रूपये से आधुनिक तरीके से नई जेल, 4 करोड़ रूपये से ठंडी सड़क पर हाट बाजार आधुनिक ढंग से तथा 75 लाख रूपये की लागत से एक संजीवनी क्लीनिक तैयार करेंगे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj