नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) में एक यात्री बस (Fire in Bus) के इंजन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया| धुआ देखते ही बस में सवा यात्रियों ने आनन् फानन में अपनी जान बचाई और बस से कूद गए| करीब 10 मिनट बाद जैसे ही इंजन से धुआं शांत हुआ तो चालक सहित आसपास के लोग बस के करीब पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बस क्रमांक एमपी 49 पी 0488 गाडरवारा से पिपरिया जाने के लिए करीब 5 यात्रियों को लेकर निकली थी। इसी दौरान पोड़ार तिराहा पर बस चालक ने सवारियां बैठने के लिए गाडी रोक ली| दुबारा बस चालु करते ही सायलेंसर पाइप फटने के कारण ऑयल फिल्टर ने आग पकड़ ली और फिल्टर में जितना ऑयल था वह एकदम से जलने के कारण धुआं उठने लगा जिससे चालक के साथ ही बस में सवार यात्री घबरा गए और उन्होंने बस से कूंदकर खुद को सुरक्षित किया।
बस मालिक ने बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना करा दिया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पहुंची, लेकिन तब तक आग शांत हो चुकी थी|