Neemuch News : नीमच विधानसभा के जीरन में किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने मोदी सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा कर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी गई। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पीएम किसान समान निधि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा चलाई जा रही है। जिसके तहत, देशभर के करीब 11 करोड़ किसान सलाना इसका लाभ ले रहे हैं।
पशुपालन से कमाने का बताया तरीका
वहीं, विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में 7 हेक्टेयर में सिंचाई होती थी लेकिन आज भाजपा सरकार में 46 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है। इसके अलावा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल गोस्वामी ने पशुपालन से लाखों कमाने का तरीका बताया, जिससे किसानों को ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिल सके।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगर अध्यक्ष राजू मुकाती, महामंत्री किसान अहिरवार, वरिष्ठ कृषि विज्ञान अधिकारी सीपी पचौरी सहित किसान उपस्थित रहे।
नीमच, कमलेश सारडा