नीमच| श्याम जाटव| जिले के लिए राहत भरी खबर है। जावद को छोड़कर बाकी जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या कम होने लगी है । कई जगह कंटेन्मेंट एरिया को भी पूरी तरह खोल दिया। कोरोना संक्रमण के बढते आकडों के बीच बुधवार को नीमच के कोविड केयर सेन्टरों से कुल 9 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर, डिस्चार्ज कर उन्हे उनके घर रवाना किया गया है।
कोविड केयर सेन्टर डाईट बालिका छात्रावास नीमच सिटी से पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर 5 लोगों कस्तुरबा गांधी छात्रावास से एक और महिला बस्तीगृह नीमच से 3 लोगो को उनके घर के लिए रवाना किया। इन सभी कोरोना योद्धाओं को आगामी 7 दिवस तक अपने घर में ही होम क्वाराईनटाईन रहने की सलाह दी गई है। इस तरह नीमच जिले में अब तक कुल 232 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है।
जानकारी के अनुसार रतलाम उज्जैन भोपाल एवं नीमच लैब से कुल 217 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है इसमें से 206 रिपोर्ट नेगेटिव है 10 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं और एक रिजेक्ट हुआ है |