अफीम का पट्टा दिलाने के नाम पर पैसा वसूल रहे थे दलाल, नाराज सांसद ने जड़ दिया थप्पड़

नीमच, कमलेश सारड़ा। राजस्थान के सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद अफीम के पट्टे वितरण में दलालों द्वारा लिए जा रहे पैसे के मामले पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने एक दलाल को पैसे मांगने के लिए थप्पड़ भी जड़ दिया है।

अफीम नीति कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है। कहीं पर दलाल सक्रिय तो कहीं पर मुखिया पैसा ले रहे है। 20 से 80 हजार रूपए तक ले रहे है। यह खेल मध्यप्रदेश और राजस्थान के अफीम उत्पादक जिलों में चल रहा है। अवैध तरीके से लिए जा रही रिश्वत व अवैध वसूली को लेकर लगातार खबरें आ रही थी। नई नीति के तहत उन किसानों को पट्टे जारी किए जा रहे हैं जिनके लाइसेंस 1999-2000 से 2021-22 के बीच घटिया घोषित होने से निरस्त हुए थे, उन्हें पटटा देने की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर इन मामलों में पैसा लिया जा रहा है, वहीं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।