जीरन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर फरियादी ने लगाए राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले की जीरन में कुचड़ोद रोड पर शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण में फरियादी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर वह कब्जा हटाने आई पूरी टीम पर गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि कब्जाधारी होमगार्ड सैनिक होकर पूर्व में भी जीरन तहसील में तहसीलदार के समक्ष नौकरी कर चुका है जिसके कारण कब्जा हटाने में विभाग द्वारा भेदभाव किया गया है।

फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जीरन कुचड़ोद पर शासकीय सर्वे नंबर 3828 रकबा 0.09 हेक्टर जमीन पर अवैध कब्जा कर फरियादियों के खेत के सामने अस्थाई छप्पर का मकान बना लिया एवं तार फेंसिंग कर पीछे की जमीन के मालिक नारायण सिंह,नरेंद्र सिंह,जोगेंद्र सिंह, के खेत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया। जिस पर फरियादी पक्ष द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को एक आवेदन तहसील कार्यालय में दिया गया था। वह प्रकरण पंजीबद्ध करवाया था जिस पर न्यायालय तहसील जीरन द्वारा प्रकरण क्रमांक 164 /अ- 68/2021-22 को आदेश पारित किया गया।

जीरन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर फरियादी ने लगाए राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पढ़े पूरी खबर

जिसमें स्पष्ट लेख है कि सर्वे नंबर 3828 पर रकबा 0.09 हे.पर टिन शेड व दीवाल बनाकर मकान बना कर अतिक्रमण कर्ता पवन कुँवर व उसके पुत्र यदुराज सिंह, रघुवीर सिंह द्वारा अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया है एवं तार फेंसिंग कर सर्वे नंबर 3827/2/3/4 पर जाने का रास्ता अवरुद्ध कर बन्द दिया गया जिसके बेदखली का आदेश भी दिया गया है फरियादी ने आदेश की प्रति दिखाते हुए बताया कि अनावेदक वगैरा द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी नीमच में भी अपील की गई थी जिसे 25 मार्च 2022 को उक्त अपील को निरस्त कर दिया था पुनः अन आवेदक गणों द्वारा न्यायालय अपर कलेक्टर नीमच के वहां दोनों आदेश की निगरानी लगाई गई थी जिसे निरस्त करते हुए उपरोक्त दोनों आदेश पर उचित कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी नीमच एवं तहसीलदार जीरन को आदेशित किया गया था कि सर्वे नंबर 3828 रकबा 0.09 है. पर बने मकान व तार फेंसिंग को हटाकर नियम अनुसार कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमण को पूरी तरह मुक्त कराने का आदेश दिया गया।

जीरन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर फरियादी ने लगाए राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप, पढ़े पूरी खबर

जिस पर जीरन तहसीलदार बी एल डाबी ने गिरदावर जाबिर हुसैन मोजा पटवारी पंकज श्रीवास्तव, पटवारी संदेश चेलावत, पटवारी हिमांशु तिवारी, वह पटवारी सुश्री ज्योति दंडोतिया को दल गठित कर उक्त जमीन में से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु निर्देशित किया जिस पर 14 अक्टूबर को उक्त दल जमीन पर से कब्जा हटाने हेतु गया पर वहां आरोपी द्वारा किए गए अवैध तरीके से बने मकान के निर्माण को नहीं हटा कर फरियादी पक्ष की की निजी जमीन के पत्रक सड़क से रास्ते को बंद करते हुए। फरियादी नरेंद्र सिंह वगैरा की निजी जमीन से अन्य खातेदार को रास्ता देकर खानापूर्ति कर दोगली कार्रवाई कर संपूर्ण अतिक्रमण को सही से मुक्त नहीं कराया गया।

फरियादियों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह हमारी पैतृक जमीन है जिस पर सैनिक यदु राज सिंह द्वारा रास्ता रोककर तार फेंसिंग कर अस्थाई मकान बनाकर अवरुद्ध कर दिया है जिस के संबंध में पूर्व में तीन बार गंभीर विवाद हो चुके हैं इस संबंध में पूर्व में भी जीरन थाने पर इस अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध लड़ाई के तीन अपराध पंजीबद्ध हैं उसके बाद भी राजस्व विभाग द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया जिस पर शिकायतकर्ता वह फरियादियों में भयंकर आक्रोशित है व अगर ओर अतिक्रमण नही हटाया और सड़क किनारे से फरियादी को रास्ता नहीं दिया गया तो आगे फरियादी जिला कलेक्टर महो. एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष जाकर अपना विरोध करेंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News